हम अक्सर बहादुरी के बड़े-बड़े कारनामों के बारे में सुनते रहते हैं, लेकिन ‘अपूर्व अनुभव’, कहानी एक मामूली बहादुरी और जोखिम की ओर हमारा ध्यान खींचती है। यदि आपको अपने आसपास के संसार में कोई रोमांचकारी अनुभव प्राप्त करना हो तो कैसे प्राप्त करेंगे?

अपने आसपास के संसार में कोई रोमांचकारी अनुभव प्राप्त करने के लिए अदम्य साहस और बुद्धि से काम करना होगा। उदहारण के लिए-

एक बार मैं और मेरा मित्र स्कूल से घर को लौट रहे थे तभी हमने एक कुत्ते के बच्चे की आवाज़ सुनी ऐसा लग रहा था मानो वो रो रहा हो और मदद के लिए आवाज़ दे रहा हो। हम उस तरफ गये तो देखा की एक कुत्ते का बच्चा बड़े से नाले में फँसा है। हमने आस पास मदद के लिए देखा कि कोई बड़ा दिख जाये जिससे हम मदद के लिए बोल सके परन्तु वहाँ दिन के समय कोई आता जाता नहीं था तब हमने निश्चय किया की हम इसको बाहर निकलेंगे। मेरे दिमाग में कुछ ख्याल आया और मैंने अपनी और अपने मित्र की कमीज उतारकर बाँधकर उस नाले में लटकादी और मैं उस कमीज के सहारे किसी तरह धीरे-धीरे उतरने लगा। यदि मेरा संतुलन खोता, तो मैं भी नाले में जा गिरता, परंतु एक हाथ से रस्सी के समान उस कमीज को पकड़ा तथा दूसरे से उस बच्चे को उठाकर मेरे खाली बसते में डाला ताकि उसे आसानी से उपर ले जाया जासके। इस प्रकार हम दोनों ही बाहर आ गए। हमारे घरवालों को यह बात आज तक पता न चल सकी।


छात्र इस तरह स्वयं के अनुभव भी लिख सकते हैं।


1